मोतिहारी, नवम्बर 5 -- रक्सौल,। विधान सभा चुनाव से पहले नेपाल-भारत सीमा पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) और भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के एक संयुक्त गश्ती अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जहां हथियारों के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वीरगंज स्थित सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल के प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल कैंप से सशस्त्र पुलिस के डीएसपी पुरुषोत्तम भण्डारी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम और भारतीय एसएसबी 47 बटालियन पंटोका कंपनी मुख्यालय से पाँच सदस्यीय टीम ने मिलकर गश्त किया।संयुक्त गश्ती दल नेपाल की तरफ पर्सा जिले के वीरगंज महानगरपालिका-16, इनर्वा और भारत की ओर पूर्वी चंपारण नुनियाडी पंचायत-1, अहिर्वा क्षेत्र के छोटे सीमा स्तंभ संख्या 390/22 के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान, उन्होंने दो नेपाली युवकों को झाड़ी के भीतर छिपे हुए ...