कोडरमा, अक्टूबर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना-ओपी प्रभारी तथा संबंधित शाखा और प्रभाग अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में धनतेरस, दीपावली एवं छठ को लेकर विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्थाओं की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। एसपी ने सभी थाना-ओपी प्रभारी को सुरक्षात्मक उपायों का तत्काल कार्यान्वयन, लंबित वारंट और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, और पिछले तीन वर्षों से लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई करने तथा ई-डार में एक्सीडेंट कांडों का प्रविष्टि...