एटा, जुलाई 9 -- सीपी वन ब्लॉक में गश्त कर रहे वन विभाग की टीम को शराब पी रहे चार लड़कों ने हमला कर दिया। टीम को आशंका थी कि पेड न काटे। इसे लेकर उन्होंने आरोपियों से हटने के लिए कहा था। इसी बात पर भड़के आरोपियों ने हमला कर दिया। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला मैनपुरी के मोहल्ला खरगजीत नगर निवासी सक्षम पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वन दरोगा है और अलीगंज रेंज में तैनात है। मंगलवार रात को टीम के साथ गश्त करते हुए सीपी वन ब्लाक में पहुंचे। वहां पर चार लड़के जगंल में पेड़ के पास बैठकर शराब पी रहे थे। आशंका हुई कि यह लोग जंगल की लकड़ी भी काट सकते हैं। वन दरोगा ने वीडियो बनाना शुरू किया और कहा कि वन विभाग की आरक्षित वन भूमि है। यहां पर शराब पीना मना है। सभी लोग यहां से चले जाओ। इतना कहते ही आरोपी भ...