फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। छिबरामऊ रोड पर मंगलवार की शाम गश्त पर निकले चीता मोबाइल के दो पुलिस कर्मी वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गये। इन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी पर जहानगंज थानाध्यक्ष राजेश राय अस्पताल पहुंचे। दोनों सिपाहियों के हाल चाल लिये। राजपूताना चौकी पर तैनात हेड कांसटेबल रामयश व गीतम सिंह चीता मोबाइल से गश्त करते हुए शाम के समय बघार की तरफ छिबरामऊ रोड से जा रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे एक्सीडेंट में दोनो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये।इन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...