नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- गश्त पर निकले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को लूट के आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कांस्टेबल को एक रिक्शा चालक ने बताया कि उसके साथ लूटपाट की गई है। कांस्टेबल उसे लेकर उसके बताए जगह पर पहुंचा। उसने लुटेरे की पहचान कर ली। कांस्टेबल ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह चाकू मारकर फरार हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल दिल्ली के राज पार्क इलाके में गश्त के दौरान लूटपाट के एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को घायल कर दिया। रिक्शा चालक से कथित तौर पर 500 रुपए लूटने वाले आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही एक डकैती और चोरी के दो मामले सुलझ गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना 22 नवंबर को हुई जब नियमित गश्त पर तैनात कांस्टेबल विकास के पास रिक्श...