संवाददाता, अगस्त 13 -- आगरा के निबोहरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात गश्त पर निकले एक दरोगा जी के साथ बड़ी गड़बड़ हो गई। दरोगा जी की पिस्टल ही गिर गई। पिस्टल गिरने की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया। थाने की पूरी फोर्स पिस्टल ढूंढने में लग गई। पिस्टल को हर जगह ढूंढा गया। बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से 18 से 20 घंटे बाद पिस्टल उटंगन नदी के किनारे मिली। पिस्टल मिलने के बाद ही दरोगा जी और फोर्स ने राहत की सांस ली। हालांकि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है। कहा जा रहा है कि मामले में कार्रवाई भी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना निबोहरा में तैनात उपनिरीक्षक राकेश यादव सोमवार रात थाना गश्त कर रहे थे। तभी रात 12 से दो बजे के बीच कहीं उनकी सरकारी पिस्टल गिर गई। जानकारी होने पर राके...