मुरादाबाद, अगस्त 12 -- थाना डिलारी में तेनात एक सिपाही की रामगंगा नदी के पानी में डूब गया। सिपाही के डूबने की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की मदद से उनको तलाश करने की कोशिश चल रही है। फिलहाल अभी डूबे सिपाही का कुछ पता नहीं चल सका है। सोमवार शाम को दो सिपाहियों की ड्यूटी मस्तापुर चटकाली हल्के में लगाई गई थी, गश्त के दौरान देर रात्रि करीब ढाई बजे मस्तापुर, चटकाली गांव के बीच पुलिया किनारे खड़े होकर पानी को देखते समय पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गया, साथी सिपाही अमरपाल सिंह ने शोर मचाकर ग्रामीणों को पुकारा और थाने पर भी फोन कर दिया। सूचना पर ग्रामीण एवं पुलिस बल देर रात्रि ही मौके पर पहुंच गए, इसके साथ ही गोताखोर डूबे सिपाही को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...