पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर। गश्त पर गए एक सिपाही की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं पिटाई दौरान सिपाही नाले में गिरा तो भी उसे हमलावर लोग पीटते रहे। इस दौरान साथ में मौजूद सिपाही कहीं नहीं दिखा। सिपाही की पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं आरोपियों का एक दिन पहले ही शांतिभंग की आशंका में पुलिस ने चालान किया था। शहर से लगे देहात क्षेत्र के मोहल्ला ढका में शुक्रवार/शनिवार की रात कोतवाली के हेड कांस्टेविल महावीर सिंह अपने साथी वीरेंद्र कुमार के साथ पवन मोबाइल से गश्त पर थे। वहां पर एक बैंक के पास कुछ लोगों की भीड़ खड़ी थी और एक दुकान खुली थी। इसपर सिपाही महावीर सिंह ने सभी से घर जाने की बात कही। वायरल वीडिय...