बिहारशरीफ, मई 27 -- गश्ती वाहन पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा के चिनिया मोड़ के पास दुर्घटना में क्षतिग्रस्त करण्डे थाने का पुलिस वाहन । चेवाड़ा, निज संवाददाता । गश्ती के दौरान अनियंत्रित होकर करण्डे थाने का पुलिस वाहन पेड़ से टकरा गया। हालांकि, हादसे में चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना थाना के कुछ दूर आगे चिनिया मोड़ के निकट हुआ। बताया जाता है कि पुलिस टीम गश्ती करने निकली थी। चिनिया मोड़ के निकट टर्न लेने के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से कटरा गया। थानाध्यक्ष रिंकु रंजना से बताया कि वाहन का ब्रेक फेल होने से घटना हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...