मुजफ्फरपुर, मई 6 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित बोचहां चौक के समीप सोमवार की सुबह ट्रक को ओवरटेक करने में बेकाबू गश्ती वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसमें रतनपुरा निवासी रामसोगराथ साह की पत्नी शिक्षिका सुमित्रा देवी (48) और ऑटो चालक फरमूद (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा इतना भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर लुढ़क गया। ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गश्ती पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद वहां से पुलिस निकल गई। पुलिस के रवैये से लोगों में काफी आक्रोश है। ऑटो लोहसरी पंचायत के रतनपुरा निवासी शिक्षिका को लेकर जीरोमाइल जा रहा था। उधर, क्षतिग्रस्त गश्ती वाहन को पुलिस ने आनन-फानन में मरम्मत कराई। उसके बाद थाना लेकर पहुंच गई। इधर, थान...