जहानाबाद, जून 18 -- काको ,निज संवाददाता। भेलाबर ओपी क्षेत्र के पिंजौरा गांव के समीप रविवार को पुलिस ने 6 टेट्रा पैक बीयर की बोतलें बरामद की। यह बरामदगी उस वक्त हुई जब एक बाइक सवार युवक गश्ती वाहन को देखकर हड़बड़ाहट में सड़क पर झोला फेंककर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक पिंजौरा गांव के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान उसके बाइक से एक झोला सड़क पर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन सामने से पुलिस की गश्ती गाड़ी आती देख वह तेजी से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची भेलाबर ओपी की पुलिस ने झोला जब्त कर उसकी तलाशी ली। झोले से 6 टेट्रा पैक बियर की बोतलें बरामद हुईं। इस संबंध में भेलावर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि झोले में शराब पाए जाने के बाद अ...