बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। आप लोग अपने थानाक्षेत्रों में दिवा व रात्रि गश्ती के दौरान विशेष चौकसी बरतें , अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसके बारे में छानबीन करें ।का निर्देश दिया। पुलिस की नजर से कोई इलाका ओझल नहीं रहना चाहिए। इसके लिए जरूरी है की गश्ती के दौरान अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण किया जाए। उक्त बातें क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने गुरुवार को अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी में कही ।इस दौरान एसपी ने थानवार कांडों की प्रगति की समीक्षा किया। शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने, तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विस लांस प्रोसेसिंग, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा जन शिकायत से संब...