छपरा, जून 17 -- छपरा/दिघवारा, हमारे संवाददाता, निज संवाददाता। गश्ती में लापरवाही पाए जाने पर अवतानगर थाना के चालक को निलंबित कर दिया गया व थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। सीनियर एसपी ने सोमवार की रात में दिघवारा व अवतार नगर थाना का औचक चेकिंग निरीक्षण किया । दिघवारा थाना के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना के अतिरिक्त अन्य कोई पदाधिकारी थाना पर उपस्थित नहीं पाये गये और गश्ती टीम भी संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस संबंध में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। अवतारनगर थाना की आवेदन पंजी में आमजनों द्वारा समर्पित आवेदन-पत्र लंबित पाए गए जिन पर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी। आवेदन पंजी की अनियमितता परिलक्षित होने पर तत्काल थानाध्यक्ष का वेतन को रोका ग...