छपरा, जून 10 -- बरेजा नहर के समीप अचानक एक नीलगाय ने गाड़ी पर लगायी छलांग पैक्स गोदाम व बरेजा नहर के बीच टर्निंग प्वाइंट के समीप हादसा दाउदपुर(मांझी)। रात्रि गस्ती पर निकली दाउदपुर थाना पुलिस की डायल 112 नंबर की गाड़ी सोमवार की रात भीषण हादसे की शिकार हो गई। इस पर सवार एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना जैतपुर बरेजा रोड पर स्थित पैक्स गोदाम व बरेजा नहर के बीच देर रात करीब 1 : 40 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी रात्रि गस्ती में बरेजा जा रही थी। इस बीच बरेजा नहर के समीप अचानक एक नीलगाय गाड़ी पर छलांग लगा दी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक ताड़ के पेड़ से जा टकराई और गड्ढे में लुढ़क गई। हादसे में एसआई हरेंद्र राम, बीएचजी पंकज कुमार, रामबाबू राम व चालक अकबर जख्मी हो गए। हादसे के ...