भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर। थानों की गश्ती के निरीक्षण के लिए वरीय अधिकारी सड़क पर निकलेंगे। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने डीएसपी को निरीक्षण करने को कहा है। इसको लेकर जिले में पदस्थापित सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है। रात्रि गश्ती पर विशेष नजर रखी जा रही है। गश्ती में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि लापरवाही करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...