मधुबनी, अप्रैल 9 -- लौकही, निज संवाददाता। लौकही थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पीपरौन के निकट मंगलवार को 900 लीटर शराब से भरी स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज शराब से भरी गाडी को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ ललमनियां थाना पुलिस ने कोलहट्टा मुशहरी के पास 90 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया। धराये की पहचान मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...