हाजीपुर, नवम्बर 12 -- वैशाली । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवक की पहचान रोहित कुमार पिता स्व. लाल वचन पासवान हुसेना गांव थाना वैशाली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान रोहित के हाथ में मौजूद प्लास्टिक के थैले से 10-10 लीटर के दो थैले कुल 20 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि फरार युवक उसका साथी सूरज कुमार पिता प्रभु पासवान ग्राम हुसैन थाना वैशाली है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार युवक रोहित कुमार को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्त...