जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- कुर्था, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने शनिवार रात्रि गश्ती के दौरान तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान चलाये जा रहे चेकिंग में तीन युवक शराब के नशे में पाए गए। ब्रेथ इनलाइजर से जांच की गयी तो उसमें अल्कोहल की मात्रा पाई गई। गिरफ्तार लोगो मे वंशी थाना क्षेत्र के धरनई गांव निवासी श्रीकांत कुमार व राजा कुमार, जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव निवासी सुधीर कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...