मुंगेर, नवम्बर 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के गांधी पुल के समीप रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को चोरी की कई मोबाइल व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात डायल-112 की गश्ती टीम जैसे ही नगर के गांधी पुल के समीप पहुंची तभी सामने से साइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव निवासी कृष्णानंद मंडल का पुत्र शिवम कुमार बताया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से चार मोबाइल, दो चार्जर, दो पीतल की घंटी और एक लोटा बरामद किया गया। काफी देर पूछताछ के बाद युवक ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए ...