समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर सोमवार को मिथिला एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, सीआईबी के आकाश रंजन कुमार व जीआरपी कर्मी स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान चोर चोर का शोर सुनकर जब सभी पुलिस कर्मी वहां पहुंचे तो चोरी की मोबाइल के साथ बेगूसराय जिला के बखरी निवासी अंकुश राज को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक महिला यात्री से झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने के आरोप में चंदन कुमार उर्फ फाइटर को भी आरपीएफ ने दबोच लिया। फाइटर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह दो बार जीआरपी में जेल जा चुका है। वहीं उपनिरीक्षक विवेक कुमार, आरक्षी राधे...