पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार रोड़ कामता के समीप से गश्ती के दौरान आठ गैलन स्प्रिट लदा बोलेरो जब्त किया गया है। हुसैनाबाद थाना पुलिस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार के अहले सुबह चार बजे दंगवार रोड स्थित कामत के पास गश्ती कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध सफेद रंग की बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें आठ गैलन अवैध स्प्रिट लदा हुआ पाया गया। इसके बाद बोलेरो वाहन सहित स्प्रिट को जब्त कर हुसैनाबाद थाना लाया गया। वाहन का पंजीयन संख्या (बीआर1 पीए3329) बताया गया है। इस संबंध में थाना में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी क...