पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, अरुण कुमार शर्मा। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पलामू में जिला गव्य विकास विभाग को गौपालक नहीं मिल रहे हैं। इससे जरूरत के अनुरूप दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य दूर होता जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में महज 41 दिन शेष हैं लेकिन अभी तक दुधारू गाय वितरण संबंधित चार विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत केवल 14% लक्ष्य को प्राप्त हो पाया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी पलामू की स्थिति ठीक नहीं रही है। दुधारू गाय वितरण संबंधी तीन विभिन्न योजना में केवल 62 फीसदी ही लक्ष्य को प्राप्त कर पाया था। शेष राशि को जिला गव्य विकास विभाग ने सरेंडर किया था। जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की पशुधन योजना के अंतर्गत 50 फीसदी, 75 फीसदी और 90 फीसदी अनुदान पर किसानों को दुधारू गाय दिया जा रहा ह...