जहानाबाद, जुलाई 31 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला गव्य कार्यालय में जिला गव्य विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में विभिन्न योजना में आवेदन किये लाभुक को बुलाकर साक्षात्कार लिया गया। जिला गव्य पदाधिकारी ओम प्रकाश एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक जय नाथ कुमार के द्वारा एक-एक कर सभी लाभुक का साक्षात्कार लिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना 2025-26 में 183 आवेदन, समग्र गव्य विकास योजना में 183 आवेदन एवं समग्र भैंस पालन योजना में 65 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवेदको को बुलाकर एक-एक कर साक्षात्कार लिया गया। तीनों योजना में 150 लाभुक को स्वीकृति पत्र दी जाएगी। इसके पहले साक्षात्कार में शामिल हुए सभी लाभुक का मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। मेरिट लिस्ट का प्रकाशन करते हुए दावा आपति ली जाएगी। उसके बाद...