नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रविंद्र सिंह चौहान से पूछताछ और जिरह की गई। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत ने गवाह हरपाल कौर से पूछताछ के लिए 11 जुलाई का दिन तय किया है। यह मामला 1984 में गुरुद्वारा पुलबंगश में तीन व्यक्तियों की हत्या से जुड़ा है। अदालत ने 13 सितंबर 2024 को टाइटलर के खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों के आरोप तय किए थे। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया था कि गवाह की गवाही के दौरान खोली गई सीडी को दोबारा सील करने से पहले उसकी कापी तैयार करने की अनुमति दी जाए। अदालत ने इस पर सहमति देते हुए निर्देश दिया कि इस सीडी को गवाह की मुख्य गवाही की मुहर के साथ फिर से सी...