रामपुर, जून 26 -- रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड मामले में बुधवार को गवाह पेश नहीं हुआ। जिस पर कोर्ट ने गवाही के लिए अंतिम अवसर देते हुए 27 जून की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सपा नेता अब्दुल्ला आजम के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो अलग-अलग पासपोर्ट और पैनकार्ड बनवाए हैं। आरोप यह भी है कि अब्दुल्ला आजम ने दोनों का ही सुविधानुसार इस्तेमाल भी कराया है। अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड मामले में सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। बुधवार को सुनवाई हुई। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्ला आजम का गवाह कोर्ट में पेश...