बांदा, जून 17 -- बांदा। संवाददाता मासूम से दुष्कर्म कर उसकी जिंदगी छीननेवाले दरिंदे के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में 13 गवाहों के बयान हैं। किसी भी गवाह को पुलिस को खोजना नहीं पड़ा। खुद सामने आए और अपने बयान दर्ज कराए। चिल्ला थानाक्षेत्र एक गांव की तीन साल की मासूम को अगवा कर पड़ोसी ने अपने घर में उसके साथ हैवानियत की। गला दबाया। मरा समझा उसे आइस बॉक्स में भरकर साइकिल से घर से करीब आठ किलोमीटर दूर जंगल में फेंक आया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटनावाली रात ही बच्ची को बरामद कर लिया था। पुलिस को जब मासूम मिली थी, तभी उसे जोर-जोर के झटके आ रहे थे। इलाज के दौरान 11 जून की सुबह कानपुर के हैलट में मासूम ने दमतोड़ दिया था। आरोपित के गला दबाने से मासूम के दिमाग की नस दब गई थी। नर्वस सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो गया थ...