अमरोहा, अगस्त 17 -- पुलिस क्षेत्राधिकारी बनकर गवाह को हड़काने वाली महिला के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव पतेवा निवासी कमल सिंह एक मारपीट के मामले में थाने पर दर्ज मुकदमे में गवाह है। बुधवार की शाम एक अनजान नंबर से कमल के मोबाइल फोन पर काल आई थी। फोन पर बोल रही महिला ने अपने आप को पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया बताकर, उनकी गवाही को लेकर सवालिया निशान खड़े किए थे। साथ ही गवाही झूठी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का रौब भी दिखाया था। गुरुवार को यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को जांच उपरांत सुविता निवासी ग्राम ईश्वर देवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपी महिला के विरुद्ध मुकदमा द...