नई दिल्ली। एएनआई, अप्रैल 22 -- सिख विरोधी दंगों के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दंगों के एक प्रमुख गवाह, सुरेंद्र सिंह ने कथित तौर पर बार-बार धमकियां मिलने के बाद अपना बयान बदल दिया। यह खुलासा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष अपनी गवाही के दौरान किया। उन्होंने बताया कि सुरेंदर सिंह ने उन्हें कई बार धमकी मिलने की बात बताई थी, जिसकी वजह से उन्होंने अलग-अलग बायन दिए थे। जीके ने सिंह को समुदाय के समर्थन का आश्वासन दिया और उन्हें सच बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। पुल बंगश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर मुकदमा चल रहा है। स्पेश...