बागपत, नवम्बर 29 -- बड़ौत के प्रॉपर्टी डीलर सत्यवीर सिंह हत्याकांड में गवाह आशा तोमर के साथ हाथापाई करने पर सत्यवीर के बेटे देवांक और एलम के पूर्व चेयरमैन अश्वनी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बड़ौत की चौधरान पट्टी निवासी सोहनवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई प्रॉपर्टी डीलर सत्यवीर सिंह की 25 दिसंबर 2014 को मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उनके बहनोई संजीव कुमार ने घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। सत्यवीर सिंह की हत्या करोड़ों रुपये की संपत्ति के लिए उनकी पत्नी अंजू ने सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने एलम चेयरमैन रीना पंवार के पति पूर्व चेयरमैन अश्वनी पंवार समेत चार के खिलाफ कार्रवाई की थी। हत्याकांड में सोहनवीर सिंह की पत्नी आशा तोमर गवाह है। गत 17 नवंबर को पैरवी के लिए ...