अररिया, सितम्बर 11 -- मुंगेर। हत्या मामले में जमानत पर चल रहे अव्यस्क किशोर को बुधवार को पुलिस में न्यायालय परिसर से पकड़ा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया। वह गवाह की हत्या के इरादे से कोर्ट परिसर में घूम रहा था। उसके पास से नगद Rs.200000 भी बरामद हुआ है । एक दिन पूर्व भी उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ वासुदेवपुरम में गोली बारी की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर पुलिस ने उसे घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...