गुड़गांव, फरवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गवाह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान गुड़गांव निवासी संदीप और सुरेंद्र उर्फ भोली के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि संदीप शिकायतकर्ता के भाइयों की हत्या के मामले में आरोपी अजय जेलदार का भांजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 12 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि फरवरी 2022 में उसके दो भाइयों की हत्या हुई थी। हत्या के मामले में वह मुख्य गवाह है। इनको गवाही देने से रोकने के लिए कुछ व्यक्तियों ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो अपलोड किया। इस शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को बाईपास रोड से काबू कर लिया। ...