धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के बाद नीरज सिंह का आवास रघुकुल सरायढेला थाना का आउटपोस्ट बन गया था। पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से बहस करते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने यह बात मंगलवार को कोर्ट में कही। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एमए नियाजी, मोहम्मद जावेद, आलोक कुमार तथा अरुण कनवा ने अदालत को बताया कि पुलिस का पूरा अनुसंधान रघुकुल में बैठ कर ही किया गया और वहीं गवाहों की भी खोज हुई थी। कई गवाहों के बयान का हवाला देते हुए पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से बहस करते हुए बताया कि अनुसंधानकर्ता ने जितने लोगों का बयान लिया है, उनमें से अधिकतर लोगों का रघुकुल के अंदर ही बयान दर्ज किया गया है। आईओ ने अपने बयान में बताया है कि घटना के बाद 23 मार्च 2017 को अभिषेक सिंह तथा एकलव्य सिंह का रघुकुल में...