हाथरस, अगस्त 8 -- -दो जुलाई 2024 को हुआ था सिकंदराराऊ में हादसा हाथरस। सिकंदराराऊ के फुलरई-मुगलगढ़ी में हुए सत्संग हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में 11 आरोपियों पर न्यायालय ने चार्ज फ्रेम कर दिया है। न्यायालय में अब मुकदमे का विचारण शुरू होगा। इसे लेकर न्यायालय की ओर से मुकदमे के वादी को गवाही के लिए सम्मन जारी कर दिया गया है।अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेन्द्र श्रीवास्तव के न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने के लिए 18 अगस्त की तिथि नियत है। 2 जुलाई 2024 को सिकंदराराऊ के फुलरई-मुगलगढ़ी में साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हो जाने से 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस मामले में उप निरीक्षक ब्रजेश पांडेय ने कोतवाली सिकंदराराऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले को साबित करने के लिए न्य...