छपरा, जनवरी 7 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में वर्षों से लंबित आपराधिक एवं अन्य वादों के शीघ्र निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन ने अभियोजन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है। न्यायालयों में मामलों के निपटारे में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अभियोजन से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अभियोजन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया। बैठक में यह भी सामने आया कि कई मामलों में चोट प्रतिवेदन (इंजुरी रिपोर्ट) समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण अभियोजन प्रक्रिया बाधित हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने जिले में ऑनलाइन इंजुरी रिपोर्ट प्रणाली लागू करने पर जोर दिया। ...