मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस को दिए गए बयान से कोर्ट में गवाहों का मुकरना अब मुश्किल होगा। यदि मुकर गए तो उनपर कार्रवाई होगी। पुलिस का ई-साक्ष्य एप पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा करने के साथ साक्ष्य के विपरीत कोर्ट में मुकरने वाले गवाहों पर कार्रवाई का जरिया भी बनेगा। अब हर केस के तमाम साक्ष्य, पीड़ित, गवाहों और आईओ तक का बयान ई-साक्ष्य एप पर अपलोड हो जाएगा। इसका लिंक केस डायरी में अंकित रहेगा। कोर्ट इस एप से संबंधित साक्ष्य सीधे देखकर निर्णय लेगा। यदि कोई गवाह न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो एप पर उसके बयान का वीडियो देखकर न्यायाधीश आगे की कार्रवाई कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय ई-साक्ष्य एप को लेकर काफी गंभीर है। मुजफ्फरपुर के 300 से अधिक आईओ का इस एप पर निबंधन करा लिया गया है। उन्हें लॉगिन व प...