गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में रविवार रात मां को गवाही देने से रोकने के लिए आरोपियों ने युवक को गोली मार दी। गोली सिर को छूते हुए निकली। गंभीर हालत में घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राजनगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अपने साथी अमन के साथ बंद फाटक से लव निवासी उत्तरांचल कॉलोनी के घर जन्मदिन की पार्टी में जा रहा था। जितेंद्र के भाई कुलदीप ने बताया कि जब वह उत्तरांचल कॉलोनी के पास पहुंचा तो राज नगर निवासी शक्ति ने भाई को रोक लिया। आरोप है कि बाइक के रुकने पर राहुल, अंकित और एक अन्य ने भाई को घेर लिया। शक्ति ने भाई को धमकाते हुए कहा कि वह उसकी मां सरोज को पवन के खिलाफ चल रहे केस में गवाही देने से रोक ले। यह केस दिल्ल...