छपरा, दिसम्बर 6 -- गृह विभाग ने डीएम-एसएसपी को दिए कड़े निर्देश जघन्य अपराधों में स्पीडी ट्रायल की तैयारी तेज छपरा, नगर प्रतिनिधि। कोर्ट में गवाही के लिए बार-बार सूचना मिलने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले सारण के पुलिस पदाधिकारी अब कार्रवाई के दायरे में आएंगे। गृह विभाग ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट कहा है कि समय पर की गवाही नहीं होने से आरोपितों को लाभ मिलता है, जबकि पीड़ित पक्ष को न्याय की उम्मीद टूटती है। ऐसे में गवाही से बचने की प्रवृत्ति रोकने के लिए विभाग ने डीएम और एसएसपी को विशेष निर्देश जारी किए हैं। गृह विभाग की ओर से बताया गया है कि बीते दिनों पुलिस और डॉक्टर साक्षियों की उपस्थिति में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन गंभीर और पुराने मामलों में यह संख्या अभी भी संतोषजनक नहीं है। कई पुलिस पदाधिकारी ऐसे हैं जिन्हें दो-दो बार नोटिस...