आगरा, जनवरी 7 -- अश्लील हरकत, पॉक्सो ऐक्ट के पांच साल पुराने मामले में विवेचक गवाही देने के लिए नहीं आ रहे हैं। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट सोनिका चौधरी ने निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को आदेश दिया। अदालत में राज्य बनाम योगेश आदि का थाना जगदीशपुरा से संबंधित मामला लंबित है। इस मुकदमे में विवेचक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अलावा सभी गवाहों की गवाही दर्ज हो चुकी है। विवेचक वर्तमान में एएसटीयू बरेली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। कोर्ट द्वारा इनके विरुद्ध प्रतिकूल आदेश पारित करने के बाद भी गवाही देने नहीं आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...