आगरा, सितम्बर 11 -- अपहरण, धमकी एवं पॉक्सो एक्ट मामले में गवाही के लिए उपनिरीक्षक हाजिर नहीं हो रहे हैं। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट ने उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तैनात सेक्टर 49 नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर का वेतन रोकने के आदेश वहां के पुलिस आयुक्त को दिए हैं। अदालत में राज्य बनाम सचिन प्रताप सिंह का थाना खेड़ा राठौर से संबंधित मुकदमा लंबित है। इस मुकदमे में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के अलावा सभी गवाहों की गवाही दर्ज हो चुकी है। अदालत द्वारा उपनिरीक्षक की गवाही के लिए कई प्रतिकूल आदेश पारित करने के बाद भी वह हाजिर नहीं हो रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर को आदेशित किया कि वह उपनिरीक्षक की गवाही दर्ज होने तक उसका वेतन रोकने के आदेश दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...