गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज सदर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगन्नाथ टोला, राजघाट गांव में बुधवार की रात एक युवक पर फरसा और लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल की पहचान अमरजीत यादव के पुत्र आकाश यादव के रूप में हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल आकाश यादव ने बताया कि आरोपी पहले से ही मारपीट के एक मामले में नामजद है। उसी मामले में उसका भाई दिव्यांशु राज गवाही देने वाला था। इसी को लेकर आरोपी पक्ष की ओर से कई दिनों से धमकी मिल रही थी। बुधवार रात हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...