बक्सर, मई 8 -- पेज तीन के लिए - बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट में गवाही देने गए पेट्रोल पंप संचालक को कुछ युवकों ने इशारों में डराया-धमकाया। पंप संचालक ने इस मामले में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के सोहनीपट्टी निवासी देवदत्त उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि जनवरी 2024 में उनके पंप के मैनेजर भावेश कुमार उर्फ तनु चौबे ने उन पर जानलेवा हमला करवाया था। तब उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल इस मुकदमे का सेशन ट्रायल चल रहा है। बीते बुधवार को वे अपनी गवाही देने जिला कचहरी गए थे। वहां कोर्ट रूम के दरवाजे पर मोनू चौबे व सोनू चौबे दोनों पिता रवींद्र चौबे और राहुल कुमार के अलावा चार-पांच अज्ञात लोग खड़े थे। इन लोगों ने उन्हें देख गला काटने का इशारा कर रहे थे। हाथ से पिस्तौल का आकार बना गोली मारने का इशारा कर रहे थे।...