बरेली, दिसम्बर 11 -- आंवला। एक व्यक्ति ने मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव कंधरपुर के ऊदल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे गिरीश चंद ने एक मुकदमे में गवाही दी थी। इसके बाद आरोपियों ने लाठियों और हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचकर धमकाया। उन्होंने गिरीश चंद से मुकदमे में अपने बयान बदलने या समझौता कराने को कहा। गिरीश चंद के इन्कार करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटते हुए चाकू से हमला किया लेकिन वह बच गए। लाठी लगने से उनकी हड्डी टूट गई। इस दौरान नीरज देवी के पैर में भी चोट आई। आरोप है कि घायल अवस्था में वह एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...