रामपुर, दिसम्बर 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर निवासी रनवीर सिंह ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि का प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। इसी केस को लेकर वह अपनी माता के साथ कोर्ट आया था। वहां उसकी माता के बयान दर्ज होने थे। जिसके लिए वह बाइक पर माता के साथ जा रहा था।तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गवाही न देने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुबहान हुसैन खां और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...