रामपुर, अप्रैल 30 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दरोगा गवाही को नहीं पहुंचा। जिस पर अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। केस में अगली सुनवाई सात मई को होगी। सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र स्थित डूंगरपुर में बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर बस्ती को उनके लोगों ने जबरन खाली कराया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट भी की गई। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। इस मामले में गवाही के लिए मंगलवार को संभल के जुनावाई में तैनात दरोगा अजय कुमार को तलब किया गया था लेकिन, वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में दरोगा अजय कुमार के एनबीडब्लयू जारी किए गए हैं। केस में अगली सुनव...