आगरा, नवम्बर 14 -- गैंगरेप, पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य आरोप के पांच साल पुराने मामले में विवेचक/थानाध्यक्ष विनोद कुमार गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। इस पर अदालत ने नाराजगी जताई है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट सोनिका चौधरी ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर निर्देश दिए कि 17 नवंबर को विवेचक को अनिवार्य रूप से अदालत में हाजिर कराना सुनिश्चित करें। अदालत में राज्य बनाम राकेश एवं अवधेश के विरुद्ध्र थाना एत्मादुद्दौला से संबंधित सामूहिक दुराचार, पॉक्सो ऐक्ट एवं अन्य आरोप का मामला विवेचक विनोद कुमार की गवाही के लिए लंबित चला आ रहा है। यह मुकदमा वर्ष 2020 का होने के कारण मुकदमे की मॉनीटरिंग हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है। विवेचक विनोद कुमार वर्तमान में थाना प्रभारी बीटा-2 गौतमबुद्ध नगर के रूप में तैनात हैं। अदालत द्वा...