आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के डॉक्टरों को गवाही देने अदालत में उपस्थित होने से जल्द मुक्ति मिलेगी। उन्हें कोर्ट का चक्कर नहीं काटना होगा। सीएमओ कार्यालय वीडियो कांफ्रेसिंग और अपराधिक प्रकरणों में ई-समंस सेवा के माध्यम से जुड़ जाएगा। इसके लिए ई-कोर्ट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिले के साथ ही मंडल के तीनो जनपद में तैयारी चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही डॉक्टर कोर्ट जाने के बजाय वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जज के सामने पेश होंगे। इसके निर्माण की कवायद भी शुरू कर दी है। जनपद के तीन से चार डॉक्टर को रोज बायन दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है। कोर्ट में कई घंटे लग जाने से डॉक्टर की ओपीडी प्रभावित होती है। उस दिन डॉक्टर की ओपीडी बंद करनी पड़ती है या मरीज को घंटो इंतजार करना होता है। कुछ डॉक्टर कोर्ट में पेशी होने के नाम प...