श्रीनगर, अक्टूबर 2 -- विकासखंड कीर्तिनगर के गवाणा जाखी डागर में बुधवार रात्रि चोर घर का ताला तोड़ नकदी ले उड़े। बताया जा रहा है उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। बुजुर्ग महिला गांव के ही दूसरे घर में रात्रि विश्राम के लिए गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को गवाणा जाखी डागर में रविंद्र सिंह चौहान के घर चोरी हो गयी। चोरों ने घर के दरवाजे के कुंडे को आरी से काटा और घर के अंदर घुस कर सामान को फैलाकर नकदी और ज्वैलरी ले उड़े। गुरुवार सुबह जब बुजुर्ग अपने घर लौटी तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये। पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कीर्तिनगर में दर्ज की गई है। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि गवाणा जाखी डागर में चोरी होने की लिखित सूचना प्राप्त हुई है। बताया कि घर में रह रही बुजुर्ग महिला रात्रि विश्राम के ...