संभल, सितम्बर 24 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-अनूपशहर मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। महाराजा होटल के समीप अज्ञात वाहन ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया और वाहन की तलाश में जुट गई। मृतक की पहचान अलीगढ़ जनपद के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव पक्की गढ़ी निवासी महफूज (53) पुत्र फरहीम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महफूज अपनी पिकअप लेकर संभल जा रहा था। जैसे ही वह महाराजा होटल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर रजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा ...