संभल, जुलाई 10 -- नगर पंचायत गवां में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष पौधरोपण अभियान चलाया। बंगाली बाबा आश्रम पर पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत के वाटर वर्क्स कैम्पस में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। जिसमें नवग्रहों के अनुसार, पौधों को अलग-अलग दिशाओं में लगाया गया। सूर्य के लिए मदार, चंद्रमा के लिए पलाश, मंगल के लिए खैर, बुध के लिए अपामार्ग, गुरु के लिए पीपल, शुक्र के लिए गूलर, शनि के लिए शमी, राहु के लिए कुश और केतु के लिए दूर्वा का पौधा लगाकर नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। चेयरमैन सर्वेश दिवाकर,ईओ श्वेतांक सारस्वत व सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...