संभल, जुलाई 12 -- नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। पूर्व में नोटिस देने के बाद बबराला बस स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत नगर पंचायत ईओ की अगुवाई में की गई, जिसमें पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान हाइवे किनारे लगे ठेले, भटूरे की दुकानें और नालियों पर बने टीनशेड हटाए गए। जैसे ही बुलडोजर चला, अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिए। ईओ श्वेताँक सारस्वत ने कहा कि नगर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जो लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे पक्के...